फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, नहीं रहे सबको हंसाने वाले भल्ला जी…
मनोरंजन की दुनिया से पिछले काफी समय से लगातार बेहद दुखद खबर सामने आती रही है. एक बार फिर से दुखद खबर सामने आई है लेकिन इस बार यह खबर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. जी हां पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है. उनकी आयु 65 साल की थी और आज सुबह ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है.
मिल रही जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की दोपहर को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। वहीं कॉमेडियन के निधन की खबर से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
अभी तक इन फिल्मों में कर चुके थे काम
जसविंदर भल्ला ने मालुल ठीक है, जीजाजी, जिन्हे मेरा दिल लुटेया, पावर कट, कबड्डी वन्स अगेन, आपां फिर मिलेंगे, मेल करा दे रब्बा, कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट और जट्ट एयरवेज जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वह जब भी स्क्रीन पर आते थे तो अपनी कॉमेडी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाते थे।
Post Comment